Rajasthan : राजस्थान में अब पट्टा रजिस्ट्रेशन में महिलाओं को नहीं मिलेगी छूट, जल्दी चेक करें विभाग द्वारा जारी हुआ ये नया आदेश

Rajasthan News : राजस्थान में महिलों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की मुद्रण एवं पंजीयन विभाग ने लीज डीड (पट्टों) के रजिस्ट्रेशन में महिलाओं को बड़ा झटका दिया है।
राजस्थान में महिलों के लिए जारी हुए ये आदेश
जारी के आदेश के अनुसार मिलने वाली 1 फीसदी छूट को खत्म कर दिया गया है। नोटिफिकेशन निकलने के बाद सॉफ्टवेयर में भी छूट का प्रावधान हट गया है। Rajasthan News
महिलाओं से पुरषों के बराबर वसूली जा रही है स्टम्प ड्यूटी
इसके बाद पट्टा रजिस्ट्रेशन के समय महिलाओं से भी पुरुषों के बराबर 6 फीसदी स्टाम्प ड्यूटी वसूली जा रही है। पंजीयन कार्यालय में लोगों को जैसे ही इसकी सूचना लग रही है, नोटिफिकेशन का विरोध किया जा रहा है। इससे पहले पट्टा रजिस्ट्रेशन में महिलाओं से पांच फीसदी स्टाम्प ड़्यूटी वसूली जाती थी।
Rajasthan News विभाग ने पट्टा रजिस्ट्रेशन में मिलने वाली सभी छूट को समाप्त कर दिया है। इसीलिए अब महिलाओं से 6 फीसदी स्टाम्प शुल्क लिया जा रहा है।
डॉ गोरधन शर्मा, उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक
लोगों का विरोध हुआ शरू
अधिक जानकारी के लिए बता दे की सरकार एक ओर महिलाओं को बढ़ावा दे रही है। वहीं, दूसरी ओर महिलाओं को पट्टा छूट को खत्म कर रही है। इस छूट को वापस जारी रखना चाहिए।
अखिलेश जोशी, एडवोकेट, पूर्व महासचिव, डिस्ट्रिक बार जयपुरRajasthan News