देश

Family ID Update : हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब रद्द होंगे इन परिवारों के पहचान पत्र, जानिए क्यों…..

Haryana Family ID update : हरियाणा के लोगों के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। जिसका उन्हें सीधा सीधा लाभ मिलता है। उनको लेकर बार बार अपडेट देती रहती है। इसकी के चलते फॅमिली आईडी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है

हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र (PPP) के नियमों में में बदलाव किया गया है। Haryana Family ID update यह कदम राज्य के प्रशासनिक और योजनाओं के संचालन में पारदर्शिता लाने के लिए उठाया गया है। अब परिवार पहचान पत्र केवल उन परिवारों को मिलेगा जो प्रदेश में रहते हैं।

इन लोगों PPP होंगें रद्द

Haryana Family ID update अगर कोई परिवार बाहर चला जाता है या किसी सदस्य का निधन हो जाता है, तो पीपीपी को रद्द कर दिया जाएगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि केवल वास्तविक और वर्तमान में प्रदेश में रहने वाले परिवारों का डेटा ही उपयोग में लाया जाए।

परिवार के मुखिया को भी मिला ये अधिकार

साथ ही, पीपीपी के डेटा को निजी या गैर सरकारी एजेंसियों से साझा करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है, ताकि डेटा की सुरक्षा बनी रहे। Haryana Family ID update इसके अलावा, यदि परिवार का मुखिया किसी सदस्य को पीपीपी से बाहर करने का अनुरोध करता है, तो उस सदस्य का डेटा भी रद्द कर दिया जाएगा।

इन्हें मिली ppp के सत्यापन की जिम्मेदारी

पीपीपी में दर्ज परिवार के किसी सदस्य की जाति के सत्यापन की जिम्मेदारी पटवारी और कानूनगो की होगी। परिवार सूचना डाटा कोष में संबंधित परिवार के सदस्यों द्वारा दर्शाई गई जाति की जानकारी दिए बिना उस पटवारी को सत्यापन के लिए भेजी जाएगी, जिसके अधिकार क्षेत्र में परिवार रहता है। Haryana Family ID update

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!