स्कूल मे अध्यापक लगवाने लूणकरणसर से पैदल निकले बच्चों का किया मेडिकल चेकअप
शाला मे स्टॉफ की कमी होने के कारण परेशान होकर स्कूल के विद्यार्थी पैदल ही बीकानेर के लिए निकल गये।डॉक्टर सुनील हर्ष ने बताया कि रात्रि 8:30 बजे जिला प्रशासन की ओर से फोन आया कि लूणकरणसर की ओर से पचास के करीब बच्चे अपने स्कूल में अध्यापक लगवाने के लिए पैदल ही बीकानेर आ रहे हैं जिसमें हर उम्र के बच्चे थे। खारा मे नेशनल हाईवे के पास ही बाबा रामदेव जी के मंदिर मे बच्चे रुके हुए थे। जिनके मेडिकल चैकअप और प्राथमिक उपचार के लिए प्रशासन की ओर से तहसीलदार श्री कुलदीप जी द्वारा सहयोग मांगा गया। बच्चों के जोश व संघर्ष एवं प्रशासन की संवेदनशीलता को देखते हुए कार्यालय, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीकानेर की ओर से तत्परता दिखाते हुए पीएचसी जामसर से डॉ आशा के नेतृत्व में मेडिकल टीम को एंबुलेंस सहित भेजा गया, जिन्होंने अपना कार्य कुशलता से करते हुए खारा पहुंचे बच्चों का मेडिकल चैकअप किया एवं उनका प्राथमिक उपचार किया गया। मेडिकल चैकअप मे सभी बच्चे स्वस्थ है। ईश्वर उनके उद्देश्य की पूर्ति के लिए कृपा करें।