राजस्थान
समाज सेविका ज्योति तनवानी बनी सिन्धी समाज महिला मंडल की उपाध्यक्ष

THE BIKANER NEWS. समाज में उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए समाज सेविका ज्योति तनवानी को महिला अध्यक्ष शीला मंघनानी की अध्यक्षता में सिन्धी समाज महिला मंडल की निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया व उनका सम्मान किया गया।समाज अध्यक्ष नरेश नारवानी,संरक्षक कैलाश थधानी,उपाध्यक्ष देवीदास केसवानी,समाजसेवी श्रीचंद थधानी,कन्हैयालाल सेजवानी,भगत कन्हैयालाल ,झूलेलाल भजन मंडली,प्रेम प्रकाश मण्डली सहित गणमान्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।