Movie prime

पशुओं में दूध की मात्रा बढ़ानी है तो घर बैठे अपनाएं यह देशी तरीका, होगा फायादा

 
पशुओं में दूध की मात्रा बढ़ानी है तो घर बैठे अपनाएं यह देशी तरीका, होगा फायादा

Milk Increase Tips: पशुओं में दूध की मात्रा को बढ़ाने के लिए आमतौर पर पशुपालक कई तरह के तरीकों को अपनाता है। कुछ पशुपालकों के घर में तो ज्यादा पशु होते हैं और उनसे वह दूध का उत्पादन भी अच्छा कर लेते हैं।

लेकिन कुछ जो होते हैं वह पशुओं जिनमें मुख्यत गाय व भैंस, उनमें दूध की मात्रा कम होने की वजह से वह या तो पशु को बेच देते हैं या फिर अलग-अलग से तरीकों को अपनाकर मात्रा को बढ़ाने की कोशिश करते हैं।

अब हम जो आपको बताने जा रहे हंै, वह देशी तरीकों के बारे में। इन देशी तरीकों को अपनाकर पशुपालक अपने पशुओं में दूध की मात्रा को कुछ दिनों में बढ़ा सकता है। एक सप्ताह बाद तो इस तरीके का असर दिखाई देना शुरु हो जाएगा।

-दूध की मात्रा को बढ़ाने के लिए यह अपनाना होगा देशी तरीका

दूध की मात्रा को बढ़ाने के लिए एक पाऊडर है, जिसमें मेथी दाना, 100 ग्राम अजवाइन, 50 ग्राम सौंफ, 50 ग्राम हल्दी पाउडर, 20 ग्राम हींग शामिल होती है।

जो इन तत्वों से मिलकर बना है यह पाऊडर प्राकृतिक है। घर में रखे मसालों से इसे तैयार किया जाता है। गाय व गाय और भैंस के पाचन तंत्र को मजबूत करता है और जिससे दूध उत्पादन तेजी से बढ़ता है।

-पशुपालों के लिए यह जानना भी जरूरी

पशुपालकों के लिए यह जानना भी जरूरी है कि पाउडर कैसे बनाएं। सभी मसालों को बारीक पीस लें। अब इन्हें अच्छे से मिलाकर एक डिब्बे में भर लें। उसके बाद इसका प्रयोग शुरू करें।

इसे शुरु करने के लिए सबसे पहले 50 ग्राम चूर्ण को प्रतिदिन चारे या खली में मिलाकर गाय या भैंस को दिन में दो बार दें।
अगर यह चूर्ण लगात ार 7 दिन तक दिया जा, तो दूध उत्पादन में २.5 से 3 किलो तक वृद्धि हो सकती है।

कृषि विशेषज्ञ प्रो.अशोक कुमार सिंह का कहना है कि यह चूर्ण पूरी तरह प्राकृतिक और सुरक्षित है। इससे न केवल दूध उत्पादन बढ़ता है, बल्कि पशु हैल्दी भी रहते हैं। पालकों को इन बातों का भी ध्यान रखना होगा कि पशुओं को हरा चारा, संतुलित आहार जैसे अनाज, खली और पाउडर देते रहें। जिससे दूध उत्पादन में अवध्य ही बदलाव नजर आएगा।