breaking newsजुर्मबीकानेर

अवैध संबंध बने मनीषा की मौत का कारण, पढ़े खबर

THE BIKANER NEWS.बीकानेर।शहर के मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया है।

मुक्ता प्रसाद थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी कावेंद्र सागर ने बताया कि एकता नगर में मनीषा नाम की विवाहिता को उसकी ही जेठानी सुमन ने अपने प्रेमी गोपाल के साथ मौत के घाट उतारा। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया।

पुलिस ने हत्या स्थल से जुटाए साक्ष्य के आधार पर पता चला है कि हत्यारे गोपाल ने मनीषा के सिर पर हथौड़े से तीन वार किये। जिससे उसकी मौत हो गई और उसके बाद उसे जला दिया। हत्यारे और मनीषा की जेठानी के बीच अवैध संबंध का मामला सामने आया है।

एसपी ने बताया कि मनीषा गोपाल और सुमन के अवैध संबंधों के बारे में जानती थी और सुमन को इस बात का डर था कि वह कहीं परिवार वालों को इसके बारे में नहीं बता दे। इसके बाद उसने गोपाल के साथ मनीषा की हत्या का प्लान बनाया और 7 मार्च को उसने सुबह करीब 11:00 बजे इस घटना को अंजाम दिया। सागर ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से एसआईटी का गठन किया गया थाl जिसमें 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल रहे।

ऐसे हुआ मर्डर का खुलासा


5 पुलिस टीमों के 200 सीसीटीवी खंगालने, 300 लोगो से पूछताछ और 500 लोगों से जानकारी जुटाने का बाद इस मर्डर का खुलासा हुआ, शातिर गोपाल कुम्हार ने हत्या की प्लानिंग के लिए देखी कई वेब सीरिज, इतना ही नहीं हत्या के बाद दिए गए धरने में भी शातिर गोपाल हुआ शामिल, घटना से एक दिन पहले रैकी कर मृतका को विश्वास में लेकर साथ पी चाय, एसपी कावेंद्र सिंह ने मर्डर मिस्ट्री के खुलासे के लिए बनाई थी।

टीम थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह, एएसआई दीपक यादव, कांस्टेबल श्रीराम, छगन लाल की रही विशेष भूमिका, एडीएसपी सौरभ तिवारी, सीओ सिटी श्रवणदास संत, आरपीएस सुभाष गोदारा, सीआई विक्रम तिवारी, सी जसवीर, रेणुबाला की टीम रही सक्रिय।

Back to top button