Jaisalmerराजनीति

पंचायती राज और नगर निकायों के पुनर्गठन और सीमांकन को लेकर ज़िला कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक 28 को

जैसलमेर 27 मार्च 2025 राजस्थान की भाजपा सरकार द्वारा नगर निकायों की सीमा वृद्धि और वार्डों का परिसीमन ,पुनर्गठन तथा पंचायत राज संस्थाओं के पुनर्सीमांकन जन भावनाओं के विपरीत नियम विरुद्ध एवं राजनीतिक दुर्भावना से किया जा रहा है इसको लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार ज़िला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर की बैठक ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर की अध्यक्षता में 28 मार्च शुक्रवार को प्रातः 11 बजे ज़िला
कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की जायेगी।

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार ज़िला अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने सीमा विस्तार मे आमजन में व्याप्त भारी रोष को देखते हुए आमजन से अपील की है कि ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता पंचायती राज और ग्राम पंचायतो के और शहरी क्षेत्र के कार्यकर्ता नगर निकायों के पुनर्गठन से संबंधित सुझाव और आपत्ति ज़िला कांग्रेस कार्यालय में लाये और इस बैठक में सरकार द्वारा मनमाने तरीक़े से पंचायती राज की ग्राम पंचायतों को नगर निकायों में मिलाने तथा परिसीमन और पुनर्गठन पर बिना चर्चा एवं प्रस्ताव सुझावों का शामिल करने तथा नगर निकायों के वार्डों का परिसीमन एवं पुनर्गठन मनमाने तरीक़े से किया जा रहा है जिसकी ज़िला कांग्रेस कमेटी भर्त्सना एवं निंदा करती है और ज़रूरत पड़ने पर आगामी दिनों में विेशाल जन आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने संबंधी विषय को लेकर आयोजित बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, समस्त जनप्रतिनिधि, सांसद, विधानसभा चुनाव प्रत्याशी, कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी और ब्लॉक कांग्रेस,नगर कांग्रेस और मंडल कांग्रेस के पदाधिकारी और ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के अलावा आमजन शामिल होंगे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!