breaking newsराजस्थान

राजस्थान:-ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

THE BIKANER NEWS:-जयपुर, 10 अप्रेल महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती (11 अप्रैल) पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा अवकाश के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। अभी तक फुले जयंती पर ऐच्छिक अवकाश दिया जा रहा था।
श्री गहलोत ने आमजन की भावना और जनप्रतिनिधियों की मांग को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश राष्ट्रीय फूले ब्रिगेड टीम ,राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार सैनी, नागौर परबतसर से श्री लोकेश मालाकार सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने पत्र लिखकर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने संबंधित मांग की थी।
उल्लेखनीय है कि फुले ने देश से छुआछूत खत्म करने और समाज को सशक्त बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने समाज को कुरीतियों से मुक्त कराने, बालिकाओं और दलितों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया। उन्होंने किसानों और मजदूरों के हकों के लिए भी संगठित प्रयास किए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!