एक की मौत के बाद प्रशासन आया हरकत में,जबकि प्रवेश द्वार काफी समय से था जर्जर अवस्था में
THE BIKANER NEWS जैसलमेर।कैलाश बिस्सा।, 29 जुलाई। आज सोमवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पूनमनगर में एक अत्यंत दुःखद घटना घटी, जब विद्यालय का प्रवेशद्वार गिरने से एक छात्रा को लेने आए उसके भाई की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक शिक्षक अशोक कुमार सोनी पुत्र केसरीमल सोनी (आयु 40 वर्ष) एवं एक अन्य छात्रा प्रिया पुत्री महेंद्र कुमार (आयु 5 वर्ष) घायल हो गई। मृतक की पहचान अरबाज खान पुत्र तालब खान (आयु 7 वर्ष) के रूप में हुई है। यह हादसा स्कूल की छुटी के समय हुआ।
प्रवेशद्वार की स्थिति पिछले कुछ समय से जर्जर बताई जा रही थी। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम, उपखंड अधिकारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं स्थिति का जायजा लिया। घायल शिक्षक व छात्रा को तुरन्त प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए एवं उन्होंने कहा कि इस जांच में अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो सम्बन्धित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही, उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के समस्त सरकारी विद्यालयों में भवनों की संरचनात्मक सुरक्षा की तत्काल समीक्षा की जाए एवं जहां भी मरम्मत या पुनर्निर्माण की आवश्यकता हो, वहां प्राथमिकता से कार्य करवाया जाए। उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया है।
जिला प्रशासन इस हृदयविदारक घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों, इसके लिए तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।