Movie prime

सोमवती अमावस पर आर्ट ऑफ लिविंग की तरफ से साधको ने गायों को खिलाई हरि घास

 
,,

THE BIKANER NEWS. जैसलमेर।कैलाश बिस्सा। आज सोमवार को आर्ट ऑफ लिविंग के स्थानीय साधको ने डिस्ट्रिक्टकॉर्डिनेटर एवं मुख्य शिक्षिका अंजू गर्ग की अगुवाई में कन्हैया गोशाला में अमावस पर साय 6 बजे गायों को हरी घास, गुड़ व सब्जियां खिलाई व गो सेवा कार्य किया।

गर्ग ने बताया कि आगामी 2 से 6 जून तक होने वाले हैपीनेस प्रोग्राम में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने हेतु निवेदन किया गया है जिसमे योगा के साथ साथ श्री श्री रविशंकर गुरुदेव की आवाज में सुदर्शन क्रिया भी सिखाई जायेगी जिसमे सासों के नियंत्रण के द्वारा मानसिक शांति व स्वस्थ जीवन जीने की कला का ज्ञान सिखाया जाता है।