Movie prime
जैसलमेर में नोटों से भरा ATM उखाड़ा:पहले बूथ का गेट तोड़ा, फिर ​गाड़ी से बांधकर मशीन उखाड़ी
 
,,

जैसलमेर।कैलाश बिस्सा।सीमावर्ती जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ थाना इलाके के नेहड़ाई गांव में शनिवार रात को बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाश यहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एटीएम बूथ में घुसे और पूरी एटीएम मशीन को ही उखाड़कर ले गए। बताया जा रहा है कि एटीएम में करीब 5 से 10 लाख रुपए की नकदी मौजूद थी।

यह घटना शनिवार देर रात की है। रविवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने एटीएम बूथ के दरवाजे टूटे हुए देखे और अंदर से मशीन गायब पाई, तो इलाके में हड़कंप मच गया। तुरंत मोहनगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी गई।

एटीएम में 10 लाख तक रुपए होने का अनुमान पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने पहले एटीएम बूथ के गेट तोड़े। इसके बाद उन्होंने किसी वाहन से एटीएम मशीन को मजबूत रस्सियों या चेन से बांधा। पूरी मशीन को जोर लगाकर उखाड़ा गया और वे इसे अपने साथ लेकर फरार हो गए। एटीएम में मौजूद नकदी का सही आकलन बैंक की ओर से किया जा रहा है, लेकिन यह 5 से 10 लाख रुपए के बीच होने का अनुमान है।

पुलिस ने शुरू की तलाश, नाकाबंदी मोहनगढ़ थाना पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने बताया कि चोरों की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कराई गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस इस संगठित गिरोह की पहचान करने की कोशिश कर रही है। इस चोरी की घटना से ग्रामीण इलाकों में बैंकों और एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।