राठौड़ के हिंदी गीत “ज़रूरत” का बोहरा ने किया पोस्टर विमोचन
Oct 30, 2025, 19:45 IST
जैसलमेर।जैसलमेर।जिले के ग्रामदानी गांव कबीर बस्ती निवासी एवं जय नारायण व्यास विश्वविद्याय जोधपुर संगीत स्नातकोत्तर कर चुके प्रतिभावान युवा गायक अनिल राठौड़ के हिंदी गीत “ज़रूरत” के पोस्टर का विमोचन राजकीय महाविद्यालय लूणी जोधपुर के सेवानिवृत्त संगीत व्याख्याता व राठौड़ के गुरुजी पंडित सतीशचंद बोहरा के करकमलों द्वारा जोधपुर की संगीत किसलय संस्था परिसर में किया गया।हिंदी गीत जरूरत अनिल राठौड़ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जल्द ही रिलीज किया जाएगा l इस गीत को अनिल राठौड़ के साथ जोधपुर निवासी गुंजन पुरोहित ने गायन किया है जबकि निर्देशित और अभिनीत के साथ गीत को स्वयं राठौड़ ने लिखा है l कलाकार की भूमिका जोधपुर निवासी निरमा चौधरी ने निभाई ।
जरूरत हिन्दी गीत के फोटो निदेशक ( डी.ओ.पी. ) जोधपुर के प्रेम परिहार है l राठौड़ द्वारा पहली बार हिंदी गीत जरूरत को अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा इससे पहले अनेक राजस्थानी गीतों सहित भजन रिलीज कर संगीत प्रेमियों का मन मोहा है l राठौड़ ने सभी संगीत प्रेमियों से निवेदन किया है कि वे हिंदी भाषा में रिलीज होना वाला पहला गीत जरूरत को भी देखकर अपना स्नेह और आशीर्वाद प्रदान करें।
जरूरत हिन्दी गीत के फोटो निदेशक ( डी.ओ.पी. ) जोधपुर के प्रेम परिहार है l राठौड़ द्वारा पहली बार हिंदी गीत जरूरत को अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा इससे पहले अनेक राजस्थानी गीतों सहित भजन रिलीज कर संगीत प्रेमियों का मन मोहा है l राठौड़ ने सभी संगीत प्रेमियों से निवेदन किया है कि वे हिंदी भाषा में रिलीज होना वाला पहला गीत जरूरत को भी देखकर अपना स्नेह और आशीर्वाद प्रदान करें।

