Movie prime

वार्डों के परिसीमन और पुनर्गठन को लेकर कमेटी एवं समन्वयक नियुक्त 

 
,,

THE BIKANER NEWS जैसलमेरlकैलाश बिस्साl 15 अप्रैल राज्य सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों के वार्डो के परिसीमन और पुनर्गठन को लेकर जारी ड्राफ्ट की समीक्षा, आपत्ति और सुझाव के लिए जैसलमेर जिले के नगर परिषद जैसलमेर और नगर पालिका पोकरण के लिए एक - एक कमेटी और समन्वयक नियुक्त किए है जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने नगर परिषद जैसलमेर के लिए जैसलमेर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पार्षद सुमार ख़ान को तथा नगर पालिका पोकरण के लिए नेताप्रतिपक्ष नारायण रंगा को समन्वयक नियुक्त किया है l


जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के प्रवक्ता रुधदान झीबा ने बताया कि आगामी 17 अप्रेल से तक नगर निकाय के सीमाविस्तार, वार्डों के परिसीमन और पुनर्गठन को लेकर आपत्तियां एवं सुझाव देने है  ।
नियुक्त समन्वयक जिला प्रशासन से समन्वयक स्थापित कर जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से आपत्तियां एवं सुझाव देंगे ।


जैसलमेर नगर परिषद के लिए समन्वयक सुमार ख़ान कंधारी,   ब्लाक अध्यक्ष कुन्दन प्रजापत, नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र आचार्य, मीठालाल मोहता, पार्षद आनन्द व्यास, कमलेश छंगाणी, रुपचंद सोनी, दुर्गेश आचार्य, देवकाराम माली, खेमाराम देवपाल, किरण गर्ग  , गायत्री भाटीया, नारायण सिंह पाऊ, भगवाना राम भील, ईश्वर सिंह भाटी, रुघदान झीबा, अभय ओड सदस्य होंगे।
पोकरण नगर पालिका के लिए समन्वयक नारायण रंगा, पार्षद आईदान माली, रधुनाथ सिंह चौहान, जेठाराम सोनी, विजय व्यास, राजेंद्र व्यास, गणपत गर्ग, हेमन्त पालीवाल, हाजी रसीद मोहम्मद, आरिफ मेहर, नरेश मेधवाल, इकबाल मेहर सदस्य होंगे।


समस्त वार्डों से बुधवार रात्रि 8 बजे तक प्रस्ताव,सुझाव और आपत्तियाँ संकलित की जायेगी तथा गुरूवार को प्रातः 11 बजे ज़िला अध्यक्ष के माध्यम से ज़िला कलेक्टर को सौंपी जायेगी