Movie prime

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने ज़िला कलेक्टर को सौंपी आपत्तियाँ 

 
,,

THE BIKANER NEWS. जैसलमेर ।6 मई  2025 राज्य की भाजपा सरकार द्वारा पंचायती राज की ग्राम पंचायतों के परिसीमन और पुनर्गठन को लेकर जारी प्रारुप की समीक्षा, आपत्ति कर आज जिला कलेक्टर जैसलमेर को जैसलमेर  जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की नव गठित ग्राम पंचायतों के ड्राफ़्ट पर ज़िला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर द्वारा समस्त ज़िले भर से प्राप्त आपत्तियाँ को संकलित कर एक प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से ज़िला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया ,इसको लेकर विभिन ग्रामीण क्षेत्रों को लोगों से प्राप्त विभिन्न आपत्तियाँ एवं सुझाव दिये गये।

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि ज़िला अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने ज्ञापन में बताया कि यह ड्राफ़्ट अव्यवहारिक और नियम विरुद्ध लग रहा है, क्योंकि प्राथमिक तौर पर ऐसी कई बड़ी त्रुटियां इस नए पुनर्गठित ड्राफ्ट में नजर आती है, जो नहीं होनी चाहिए थी, लेकिन ऐसी बहुत सारी त्रुटियां इसमें स्पष्ट नजर आती है, यह ड्राफ्ट किसी सुनियोजित उद्देश्य के तहत बनाया गया है, जो ज़िले के नागरिकों की जन-भावनाओं के खिलाफ है और दिशा-निर्देशों की अनदेखी करते हुए सभी मानकों पर यह ड्राफ्ट विफल दिख रहा है। 

जिला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के आह्वान पर ज़िला भर से प्राप्त सुझावों को प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से ज़िला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया और माँग की गई की जिले के पंचायत राज पुनर्गठन को लेकर आमजन में रोष है तथा यह प्रारुप जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नहीं बनाया गया है इस परिसीमन से आम जनता को राहत दिलाने का प्रयास करे, प्रतिनिधि मंडल में नगर परिषद के पूर्व चैयरमेर और ज़िला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुमार खान कंधारी ,एडवोकेट भवानी शंकर चौधरी,ज़िला प्रवक्ता रूघदान झीबा आदि उपस्थित रहे।