Movie prime

पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर जिला कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

 
,,
THE BIKANER NEWS।कैलाश बिस्सा। जैसलमेर 21 मई 2025 जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर द्वारा कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई ।
जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि स्व. राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तवर ने श्रद्धांजलि सभा में राजीव गांधी को भारत में संचार क्रांति करने वाले नेता के रुप में याद किया 
पंचायत राज संस्थाओं में महीलाओं और पिछड़े वर्ग के आरक्षण, बैंकिंग सुधार और रक्षा प्रणाली सुदृढ़ करने वाले नेता बताएं 
इस अवसर पर पीसीसी के महासचिव एवं जैसलमेर के प्रभारी और लुणकरण सर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ राजेन्द्र मूढं, ज़िला उपाध्यक्ष अध्यक्ष सुमार खां कंधारी,पूर्व बीसुका उपाध्यक्ष देवकाराम माली, जैसलमेर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कुन्दन प्रजापत, नगर कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेन्द्र आचार्य, महासचिव रुपचंद सोनी, शंकर सिंह करड़ा, प्रेम भार्गव, दिलीप सिंह बरमसर ,जैनाराम सत्याग्रही, चन्द्र प्रकाश पुरोहित,भरत श्री माली, मण्डल अध्यक्ष सलीम खान छत्रैल,घनश्याम माली , पमुमल भार्गव, सवाईराम पातलिया,मंगल घोबी, हुसैन खान आदि उपस्थित रहे।