Movie prime

देवस्थान विभाग मंत्री और विधायक ने किया सरस डेयरी का निरिक्षण

 
,,

THE BIKANER NEWS.जैसलमेरlकैलाश बिस्साl जैसलमेर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड का राजस्थान सरकार गोपालन पशुपालन, डेयरी, देवस्थान विभाग मंत्री श्री जोरा राम कुमावत एवं विधायक श्री छोटू सिंह द्वारा सरस डेयरी का निरिक्षण के साथ मंत्री महोदय द्वारा सरस डेयरी के उत्पाद श्री खण्ड का कर-कमलो द्वारा उदघाटन किया गया।इससे पूर्व सरस डेयरी के अध्यक्ष श्री चमना राम चौधरी द्वारा डेयरी मंत्री श्री जोरा राम कुमावत का साफा माल्यापर्ण से स्वागत किया गया इसी कडी में प्रबंध संचालक डॉ. भरत सिंह ने विधायक श्री छोटू सिंह साफा एवं माल्यापर्ण एवं स्वागत किया गयाl

कुमावत समाज के अध्यक्ष श्री हुकमा राम का स्वागत प्रभारी श्री मनोज बिस्सा द्वारा किया गया नगर मंडल अध्यक्ष श्री अरूण पुरोहित का स्वागत श्री शिवराज ढाका ने किया पुर्व बीजेपी अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश शारदा का स्वागत श्री अल्लाबक्स द्वारा किया गया सरस डेयरी के प्लान्ट का निरिक्षण प्रबंध संचालक डॉ. भरत सिंह द्वारा मंत्री महोदय एवं विधायक महोदय को सम्पूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया । मंत्री महोदय द्वारा सरस डेयरी निरिक्षण पश्चात विभाग संचालित समस्त कार्य के सफलता पूर्वक सम्पादन में प्रबन्ध संचालक महोदय डॉ. भरत सिंह की सराहना की कार्यक्रम को सफलता पुर्वक संचालन में सरस डेयरी के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा ।