Movie prime

सोनार दुर्ग निवासी में पेयजल संकट संबंधित विभाग की कुंभकरणीय नींद कब खुलेगी
 

 
,,
THE BIKANER NEWS. जैसलमेर (कैलाश बिस्सा) विश्व विख्यात स्वर्णनगरी के दुर्ग निवासी पेय जल संकट से जूझ रहे है उपरोक्त आशय की जानकारी दुर्ग निवासी सुरेश श्रीपत ने दी उन्होंने बताया दो दिन पूर्व जल देव कम दबाव के चलते दर्शन हुए स्थिति यह है पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है पुरानी पाश्चात्य की संरचना के तहत दुर्ग में जल स्टोरेज हेतु टांके की संरचना छोटी है और कम दबाव के चलते जल संग्रह नहीं हो पा रहा है विभाग की अनदेखी के कारण आम दुर्ग वाशी पेयजल संकट झुंझ रहा है इसे लापरवाही कहे या विभाग की मेहरबानी शहर के जनप्रतिनिधि भी इस और मौन है आखिर यह व्यवस्था कब सुधरेगी