Movie prime

पूर्व-सैनिक सेवा परिषद ईकाई- जैसलमेर ने प्रधानमन्त्री के नाम सौंपा ज्ञापन 

 
,,

THE BIKANER NEWS.जैसलमेर( कैलाश बिस्सा) पूर्व-सैनिकों और वीरांगनाओ की समस्याओं के समाधान एवं जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलें को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को कठोर सजा दिलाने की मांग।
" पूर्व-सैनिक सेवा परिषद ईकाई- जैसलमेर के अध्यक्ष कैप्टन अमरसिंह भाटी एवं ज़िले के पूर्व-सैनिकों  द्वारा एक ज्ञापन प्रधान मंत्री महोदय, रक्षा मंत्री महोदय एवं सेक्रेटरी डिफेन्स (D.E.S.W.) को भेजा गया है।

जिसमें पूर्व-सैनिकों और वीरांगनाओ की समस्याओं के समाधान के लिए "फेडरेशन ऑफ वेटरनरी एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल से वार्ता करने की माँग की है। ताकि हमारी समस्याओं का वो समाधान करवा सके । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिले के पूर्व सैनिकों  ने कड़ी निंदा की है और कहा है कि ये मानवता के खिलाफ अपराध है। साथ ही इस संबंध में पूर्व सैनिकों ने यह विश्वास व्यक्त किया  की माननीय प्रधानमंत्री , रक्षा मंत्री एवं गृह मंत्री,भारत सरकार इस संबंध में अपनी ईमानदारी ,त्वरित निर्णय शक्ति का प्रयोग कर आतंकवादियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही कर रहे हैं।