Movie prime

18 वर्षों से नहीं दे रहा शहर की इस कॉलोनी पर ध्यान,अब यहाँ के निवासी करेंगे ये काम 

 
,,

THE BIKANER NEWS शहर की लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी में लगभग 3700 प्लॉट्स का आवंटन नगर परिषद जैसलमेर द्वारा वर्ष 2008 में किया गया था । आज 18 साल बीत जाने के बाद भी कॉलोनी में कोई भी मूलभूत सुविधा नहीं दी गई है। मूलभूत सुविधाओं के लिए कॉलोनी वासी पिछले 10 सालों से नगर परिषद से निवेदन कर रहे है ।

दो साल पहले कॉलोनी वासियों द्वारा एक विकास समिति का गठन करके नगर परिषद के साथ साथ अन्य प्रशासनिक  अधिकारियों से भी लगातार निवेदन किया जा रहा है । विभिन्न कार्यालयों को लगभग 200 पत्र लिखे गए और हर महीने नगर परिषद और जिला कलेक्टर कार्यालय से व्यक्तिगत रूप से मिलकर  अवगत कराया फिर भी कॉलोनी वासी सभी सुविधाओं से वंचित है ।

अतः नगर परिषद व जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराने के लिए दिनांक 23.04.2025 से 24.04.2025 तक , कॉलोनी वासियों द्वारा मुख्य मंत्री के नाम प्रत्येक घर से पोस्ट कार्ड लिख कर इन जरूरी समस्याओं से अवगत का निर्णय लिया गया है । इस हेतु 23 और 24 अप्रैल को सांवल कॉलोनी के पुल के नीचे कॉलोनी की समस्याओं के संबंध में एक प्रदर्शनी लगाई जा कर ,सभी कॉलोनी वासियों को 23 और 24 अप्रैल सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक  सांवल कॉलोनी के पुल के नीचे इकट्ठा होने का आग्रह किया गया है साथ ही शहर के प्रबुद्ध जनों, जनप्रतिनिधियों, तथा मीडिया  से भी सहयोग के लिए निवेदन किया गया है ताकि इस पोस्ट कार्ड अभियान को सफल बनाया जा सके।