पुष्करणा न्याति ट्रस्ट के तत्वाधान में निःशुल्क कैरियर परामर्श कार्यशाला का होगा आयोजन
THE BIKANER NEWS जैसलमेर (कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी में गांधी चौक में स्थित पुष्करणा भवन में पुष्करणा न्याति ट्रस्ट जैसलमेर के तत्वावधान में भव्य कैरियर कार्यशाला का आयोजन 13 अप्रैल को 11.30 बजे होने जा रहा हैlउपरोक्त आशय की जानकारी पुष्करणा न्याति ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री कमल किशोर ओझा ने दीउन्होंने बताया आज के प्रतिस्पर्धा युग में भावी पीढ़ी को मार्गदर्शन की अत्यंत आवश्यकता को प्रतिपादित करते हुए पुष्करणा भवन में कक्षा 10 व 12 वी के विद्यार्थियों के लिए कैरियर परामर्श का आयोजन किया जा रहा l
इसका नेतृत्व फलोदी के शिक्षाविद् व पुष्करणा निशुल् ।क्लासेस फलोदी के नायक श्री कृष्ण कुमार जी थानवी द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा lउपरोक्त कार्यशाला में स्वर्णनगरी के सभी ब्राह्मण 10वी एवं।12 वी विद्यार्थी आमंत्रित हैl ट्रस्ट ने सभी अभिभावकों से आग्रह किया है इस सुनहरे अवसर का लाभ लेकर स्वयं का भविष्य उज्जवल बनावेl