स्वर्णनगरी की दुकानें कर दी धराशाही ठेकेदार की बनी तानाशाही प्रशासन बना मौन
Jul 5, 2025, 13:14 IST
जैसलमेर (कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी में महाराणा प्रताप मैदान पार्किंग स्थल हेतु तैयार किया जा रहा इसी के निकट क्रियॉस्क की दुकानों नगर परिषद ने सिर्फ दुकानें खाली करने को नोटिस जारी किया था उन्होंने दुकानें खाली कर दी और दुकान के बाहर रोजगार करने लगे देर रात तक इन दुकानों को ठेकेदार की तानाशाही चलते इन क्रियॉस्क दुकानों को ध्वस्त कर दिया।
व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है प्रशासन की चुप्पी के चलते ठेकेदार की तानाशाही के फलस्वरूप रोजगारों को बेरोजगार कर दिया है।
प्रशासन के समक्ष चुनौती बन चुकी है इन बेरोजगारों को रोजगार कैसे प्रदान करे अन्यथा ये सभी व्यापारी अपने हक के लिए आन्दोलन करे तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।