स्वर्णनगरी में पंचमुखी हनुमान मंदिर में भव्य श्री रामकथा का आयोजन 30 अप्रैल से 8 मई 2025 को
Apr 20, 2025, 11:27 IST
जैसलमेर खबर:- स्वर्णनगरी में पंचमुखी हनुमान मंदिर में भव्य श्री रामकथा का आयोजन 30 अप्रैल से 8 मई 2025 को
जैसलमेर( कैलाश बिस्सा) धार्मिक स्थली कही जाने वाली स्वर्णनगरी में पंचमुखी हनुमान मंदिर भटीयानी सा मन्दिर रोड पर भव्य श्री राम कथा का आयोजन होने जा रहा है
पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रधान पुजारी श्री सत्यनारायण वैष्णव ने हमारे प्रतिनिधि को बताया उपरोक्त कथा का मुखारविंद व्यास पीठ पर विराजमान होकर वनवासी कथाकार अयोध्या रांची निवासी सुश्री संगीता किशोरी जी के मुखारविंद रसमयी मधुर वाणी से प्रारंभ होगा
श्री रामावत ने बताया उपरोक्त कथा का आयोजन 30 अप्रैल से प्रारंभ होकर 8 मई तक दोपहर 3 बजे से सायं 6 तक होगा
स्वर्णनगरी के सभी वाशियो से सादर प्रार्थना के साथ आह्वान किया अधिक अधिक भक्त जन इस भव्य श्री राम कथा का लाभ लेकर स्वयं का जीवन सफल बनाते हुए पुण्य लाभ अर्जित करे

