Movie prime

स्वर्णनगरी के गजेटेड हनुमान मंदिर में 12 अप्रैल को प्रात 9.15 पर भव्य हनुमान जयंती की शोभा यात्रा का आयोजन होगा 

 
,,
शोभायात्रा मुख्य मार्गो से निकलेगी 
गणेश पूजन 10अप्रैल को 
12 अप्रैल को भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा 
रामचरित मानस रामायण का पाठ 11 अप्रैल को प्रात प्रारंभ होगा 
समारोहणकी तैयारी पूर्ण 
जैसलमेर (कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी के श्री गजेटेड हनुमान मंदिर सेवा समिति जैसलमेर के तत्वावधान हनुमान जन्मोत्सव की संपूर्ण तैयारी कर ली गई है 
 विगत 7 अप्रैल को पुराने बिजली घर परिसर में स्थित श्री गैजेटेड हनुमान मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाने की संपूर्ण तैयारी की जा चुकी है 
मंदिर के प्रधान पुजारी श्री किशन लाल शर्मा ने बताया श्री हनुमान जयंती पर तीन दिन तक मांगलिक कार्यक्रम संपादित होंगे
10 अप्रैल को मध्यान 2 बजे गणेश स्थापना के साथ कार्यक्रम का आगाज होगा 
11 अप्रैल को रामचरित मानस के पाठ का शुभारंभ होगा
श्री हनुमान जयंती 12 अप्रैल शनिवार को प्रात महा आरती के साथ प्रतिवर्ष की भांति शोभा यात्रा की शुरुआत होगी 
हनुमान जन्मोत्सव पर पूरे दिन धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम सम्पन होंगे 
सायं 7 बजे महाआरती पश्चात महाप्रसादी के साथ भव्य सुंदरकांड पाठ का योजना होगा 
आयोजन समिति के संयोजक श्री ग्वालदास मोहता ने बताया सोमवार को मंदिर परिसर में बैठक में डॉ दाऊदयाल शर्मा की अध्यक्षता में एवं पुजारी किशन लाल शर्मा के सानिध्य में बैठक सम्पन हुई 
विभिन्न समितियों और कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गए
 साथ ही भव्य शोभा यात्रा निकालने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई शोभा यात्रा में मंगल कलश धारण किए हुए बालिकाएं डीजे ऊंट घोड़े विभिन्न देवी देवताओं की झाकियां भजन मंडली रामदरबार की झाकी एवं वानर सेना को भी सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया है
 शोभा यात्रा गड़ीसर चौराहा से प्रारंभ होकर आसनी रोड सदर बाजार हृदय स्थली गोपा चौक जिन्दानी चौक गांधी चौक होते हुए 
श्री गैजेटेड हनुमान मंदिर पहुंचेगी बैठक में पुजारी किशन लाल शर्मा डॉ दाऊदयालन शर्मा ग्वालदास मोहता पंडित अशोक शर्मा आशाराम सिंधी हीरालाल साधवानी अमृत लाल भूतड़ा भवानी सिंह सिसोदिया विमल गोपा लाभूराम प्रजापत शांतिलाल शर्मा प्रेमरतन जीनगर सौरभ भाटी हरिओम सिंह जीवन लाल दलाल जुगल किशोर भाटिया मदन आचार्य तरुण सोलंकी चंदन सिंह राठौड़ भगवान सिंह सोढ़ा प्रयाग सिंह पंवार थिरपा ल गर्ग मोहनलाल खत्री प्रेमलता भाटिया जुगना स्वामी मीना भाटी जशोदा जसरानी संगीता चौहान सुमेर सिंह सोढ़ा विजय खत्री नारायण जेठा मांगीलाल सारदा मुकेश जोशी अश्वनी दैय्या लालूसिंह सोढ़ा मूलकरण चांडक हरिवल्लभ डांगरा जितेंद्र गौड मोहनलाल सोनी विजय सिंह राठौड़ उपस्थित थे