भीषण गर्मी में आम राहगीरों के लिए जिला प्रसाशन ने मात्र खाना पूर्ति कर ज़िमेदारी से की इत्तिश्री
THE BIKANER NEWS जैसलमेर (कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी का जिला प्रशासन एक तरफ आम को राहत हेतु एडवाइजरी जारी की जा रही है सुरक्षित स्थान और गर्मी में पानी का भरपूर सेवन करे lदूसरी और हालत ये है हनुमान चौराहे पर महात्मा गांधी प्रतिमा के समीप इस प्रचंड तीव्र गर्मी में आम राहगीर और महिलाएं छाया की तलाश कर रही है और पीने के पानी की तलाश में भटक रही है
जब हमारे प्रतिनिधि ने इस भरी दोपहरी में 2 बजे देखा तो पाया कि संबंधित प्रशासन द्वारा मात्र खाना पूर्ति हेतु एक 2 बाय 2 का टेंट लगा हुआ जो पूरी तरह से घुप को भी नही रोक पा रहा है। यहां पर छाया न के बराबर है साथ ही पानी के लिए टेबल स्थापित है वहां ना तो मटकी और न हो शीतल पेय नजर आ रहा था वहां पर ग्रामीण महिलाएं एक वृक्ष के नीचे जहां छाया के नाम मात्र में आग दर्शाते हुए धधकते गोलों के मध्य गर्मी में महिलाएं बैठी हुई नजर आ रही हैl
आखिर प्रशासन द्वारा इस भीषण गर्मी में इंतजाम किए गए है क्या वो माकूल है।
ये तो चित्र बया कर रहे है संपूर्ण शहर में कोई माकूल इंतजाम नहीं है हनुमान चौराहे पर स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के निकट विशाल टेंट सृजित के साथ शीतल पेय की व्यवस्था अति आवश्यक है
अन्यथा इसमें संदेह नहीं है।व्यवस्था समय रहते नहीं हो पाई तो कितने राहगीरी इस भीषण गर्मी की चपेट मे आ गए तो इसकी ज़िमेदारी किस की होगीl