नवाचार- वंशावली भेंट कर किया नूतन गृह प्रवेश
Jun 1, 2025, 16:01 IST
THE BIKANER NEWS.बीकानेर।शिक्षा विभाग के कर्मचारी नवल आचार्य ने अपने नूतन गृह प्रवेश के दिन नवाचार प्रस्तुत किया।
नवल आचार्य ने बताया कि इस दिन परिवार की वंशावली का विमोचन परिवार के बुजुर्गों द्वारा किया गया।जिसमे परिवार की चार पीढ़ियों को चित्रित दर्शाया गया है।आचार्य ने बताया कि इससे आने वाली पीढ़ियों को परिवार के बुजुर्गों का ध्यान रहेगा तथा एक दूसरे में अपनत्व होगा।कार्य्रकम में सभी परिजनों को वंशावली भेंट की गई।

