Movie prime

प्रशासन द्वारा लगाईं गई लोहे की चादर बन सकती है नगर वासियों के लिए मौत का कारण

 
,,

THE BIKANER NEWS जैसलमेर( कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी में विगत वर्ष अतिवृष्टि के चलते शिव रोड पर स्थित दुर्ग की परकोटे के विशालकाय प्रस्तर स्वयं का स्थान छोड़ मध्य पथ का मार्ग अवरुद्ध हो चुका था किंतु हालत ये है प्रशासन सुरक्षित हेतु लोहे की पतली चादर से आवरण कर स्वर्णनगरी वाशियो की सुरक्षा का कवच बना डाला l
स्मरण रहे यह मार्ग   दिनभर यातायात से व्यस्त रहता है और मार्ग का आधा हिस्सा रुक चुका है lपरिणामस्वरूप यातायात संचालन में अनेकों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है 

इसी प्रकार आसनी पथ पर स्थित दीवान सालम सिंह की हवेली मध्य मार्ग में क्षतिग्रस्त अवस्था में स्थित है lइसमें संदेह नहीं आगामी भविष्य में अतिवृष्टि और भूकंप के चलते कितने मूक और राहगीरी को काल का  ग्रास  में चले जाए तो सरकारों और संबंधित प्रशासन के क्या फर्क पड़ता हैlगौरतलब है स्वर्णनगरी की धरोहर विरासत को सुरक्षित रखने कीआखिर किसकी जिम्मेदारी है l


आला अफसरों की कुंभकरणीय नींद के चलते सैकड़ों स्वर्णनगरी वाशियो को गहरी नींद में सुला दे यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगीlस्वर्णनगरी में 870 वर्ग पूर्व पीने को पानी नहीं था उस समय के कुशल कारीगरों द्वारा पानी के बिना भी इन विशालकाय प्रस्तर सृजित कर सोनार दुर्ग का निर्माण किया था lआज हालत ये है प्राकृतिक प्रकोप के चलते भविष्य में विश्व विरासत  को सुरक्षित नहीं कर पाए तो इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में सिमट कर रह जाएगी

 केंद्र सरकार राज्य सरकार और संबंधित जिला प्रशासन संज्ञान लेकर त्वरित प्रभाव से निर्णय लेकर विरासत को सुरक्षित करे निश्चित समय पर सुरक्षित नहीं किया तो ये प्रस्तर ताश के पत्तों के साथ ढह जाए इसमें कोई संदेह नहीं किया जा सकताlअन्यथा भविष्य में किसी प्रकार की भयावह हादसा  हो तो निःसंदेह संबंधित प्रशासन स्वयं को  निशान देह अंगुलियों से नहीं बचा पाएगा