जैसलमेर विकास एवं विचार मंच ने सौंपा नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन
जैसलमेर lकैलाश बिस्सा l शहर में इन दिनों आवारा पशुओं का जमावड़ा हर जगह रहता है। इस हेतु नगर परिषद से निवेदन करने पर आवारा पशुओं के लिए कार्यवाही भी की जाती रही है लेकिन कोई स्थाई और कारगर समाधान न हो तब तक इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल रहा है ।
शहर में आवारा पशुओं के विचरण से इस पर्यटन नगरी की शोभा पर विपरीत असर पड़ रहा है । स्थानीय नागरिकों के साथ साथ कई बार देशी विदेशी पर्यटकों के साथ भी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं । इसके लिए स्थाई समाधान की आवश्यकता है साथ ही पशु मालिकों पर भी कार्यवाही की जानी चाहिए जो अपने पशुओं को दूध निकलने के बाद शहर में विचरण के लिए छोड़ देते है ।
इस समस्या को लेकर आज जैसलमेर विकास एवं विचार मंच द्वारा नगर परिषद आयुक्त को मंच अध्यक्ष भंवर लाल बलानी के नेतृत्व में महेश वाशु, ऋषि तेजवानी, बाबूलाल लीलावत ने उपस्थित होकर ज्ञापन दिया गया । आयुक्त द्वारा उचित समाधान का आश्वासन दिया गया ।