Movie prime

महारावल चेतन्यराज सिंह भाटी ने तिरंगा यात्रा को किया रवाना
 ​​​​​​​

 
,,

THE BIKANER NEWS  कैलाश बिस्सा जैसलमेर। देश मे आपरेशन सिंदूर की सफलता व भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिये भाजपा संगठन की ओर से देश के सभी राज्यो में प्रारंभ हुई तिरंगा यात्रा के तहत आज मंगलवार को सीमांत जिला जैसलमेर में विजय स्तंभ सर्किल से रवाना हो कर हनुमान सर्किल, गांधी चौक, सदर बाजार , गोपा चौक व आसानी रोड़ होते हुवे अम्बेडकर पार्क पहुची।

इससे पूर्व शाहिद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं पुलिस बैंड ने देश भगती की धुनों पर सभी का ध्यान खींचा। मीडिया प्रभारी बाबू लाल शर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया कि तिरंगा यात्रा को महारावल चेतन्यराज सिंह भाटी ने रवाना किया । यात्रा में जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, जिलाध्यक्ष दलपत हिंगड़ा, जिला संयोजक हिम्मताराम चौधरी, सह संयोजक उदय सिंह भाटी, नगर अध्यक्ष अरुण पुरोहित, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सारदा, महेंद्र तंवर, पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी, कंवराज सिंह चौहान, सभी समाजो के प्रबुद्धजन, महिलाएं, युवा वर्ग, बालक बालिकाएं कार्यकर्ताओ ने पाकिस्तान की सीमा से लगे जिले जैसलमेर में तिरंगा यात्रा में शामिल होकर तिरंगा यात्रा निकाली ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सेना ने आपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को कुछ मिनटों में नष्ट कर कर देश का कौशल दिखा,मान बढ़ाया है। सभी जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया ।