Movie prime

कोहरे के कारण बड़ा हादसा, बस से टकराई पुलिस जीप, थानाधिकारी सहित 4 पुलिसकर्मी गंभीर घायल

 
,,
जैसलमेर। जिले के पोकरण क्षेत्र में घने कोहरे के कारण गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रही एक बस राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर पुलिस की जीप से जा भिड़ी। हादसे में मोहनगढ़ पुलिस थाने के थाना प्रभारी बाबूराम सहित तीन पुलिस कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस जीप के परखच्चे उड़ गए। जीप में फंसे घायल पुलिसकर्मियों को बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पोकरण जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मोहनगढ़ थानाधिकारी बाबूराम अपने तीन पुलिसकर्मियों के साथ पोकरण में आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ड्यूटी पर आ रहे थे। इसी दौरान एनएच-11 पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बस से उनकी जीप की भिड़ंत हो गई। घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे यह हादसा हुआ।
पोकरण जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जोधपुर रैफर कर दिया गया है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा।