मालविका जगानी विशेष प्रतिभा सम्मान से सम्मानित
Oct 30, 2025, 21:06 IST
महाराष्ट्र के अमरावती शहर में 5 अक्टूबर को हुए पुष्करणा ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन समारोह में जैसलमेर की बेटी सी एस मालविका जगानी धर्मपत्नी सी ए आशीष छंगाणी को
श्रीफल व प्रतीक चिन्ह ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया है तथा साथ ही समाज की स्मारिका में भी स्थान दिया गया है।
गौरतलब हैं कि मालविका जगानी ने जोधपुर से सी एस की डिग्री प्राप्त की थी तब जैसलमेर पुष्करणा समाज की एक मात्र सी एस प्रतिभागी रही हुई है। इसके पूर्व मालविका को जैसलमेर पुष्करणा समाज एवम् जोधपुर पुष्करणा समाज ने भी सम्मानित किया हुआ है। इसके साथ ही मालविका के एल एल बी, एवं एल एल एम की भी डिग्री हासिल की हुई है। मालविका के सम्मानित होने का समाचार मिलते ही उसके घर पर बधाईयां देने का तांता लगा हुआ है।

