Movie prime
विशाल निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरण शिविर 16 नवंबर से 18 नवंबर तक हनुमान चौराहे गीता आश्रम
 
,,

जैसलमेर (कैलाश बिस्सा)स्वर्णनगरी में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर एवं भजन लाल स्मृति सेवा संस्थान जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरण शिविर दिनांक 16 नवंबर से 18 नवंबर तक हनुमान चौराहे पर  गीता आश्रम में आयोजित किया जाएगा।
दिव्यांग पोलियोग्रस्त  व्यक्तियों को कृत्रिम अंग लगाने एवं उपकरण शिविर में ही निःशुल्क 
वितरित किए जायेगे। 
आवश्यकतानुर ट्राइसाइकिल  व्हील चेयर वैशाखी स्टिक तथा श्रवण यंत्र निःशुल्क वितरण किए जायेगे
नोट शिविर में  अपना आधार कार्ड दिव्यागता प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।
रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करे
विनोद कुमार बिस्सा (छगन) 
8905148808
मिठा लाल व्यास
9460483494
ब्रजवल्लभ बिस्सा (वृंदावन)
9414656688
सभी से ट्रस्ट ने आग्रह किया है स्वर्णनगरी में इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करे