Movie prime

शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध प्रदर्शन

 
,,

 जैसलमेर,कैलाश बिस्सा। दिनांक 08.07.2025  षिक्षा विभागीय जैसलमेर के मंत्रालयिक कर्मचारी जिला षिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक जैसलमेर में षिक्षा विभाग गु्रप -1 के द्वारा जारी आदेष के विरोध में एकत्रित हुए। संयुक्त संघर्ष समिति षिक्षा विभाग राजस्थान, बीकानेर के निर्देषानुसार कर्मचारियों द्वारा षिक्षा विभाग गु्रप -1 के आदेष दिनांक 02.07.2025 को वापिस लेने की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्षन किया गया एवं उक्त आदेष की होली जलाई गयी। संयुक्त संघर्ष समिति षिक्षा विभाग राजस्थान के तत्वाधान में उक्त विरोध प्रदर्षन किया गया। षिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि षिक्षा गु्रप-1 का उक्त आदेष कर्मचारी जगत पर कुठाराघात है तथा इसकी कडे शब्दों में भर्त्सना करता है।

जैसलमेर जिले के षिक्षा विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारी संघठनों के जिला अध्यक्ष आईदान सिंह एवं उम्मेद सिंह द्वारा बताया गया कि शासन की और से संघ विषेष की नाजायज मांग का बगैर परीक्षण किये निदेषक माध्यमिक षिक्षा राजस्थान के परिपत्र 01 जून 2020 को निरस्त किया जाना न सिर्फ षिक्षा विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों के प्रति दुराग्रह को प्रकट करता है बल्कि जैसलमेर के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारियों में इस निर्णय से आक्रोष व्यापत है।

संयुक्त संघर्ष समिति षिक्षा विभाग राजस्थान, बीकानेर के आगामी निर्देषानुसार विरोध प्रदर्षन जारी रहेगा। उक्त विरोध प्रदर्षन में रमेष तंवर, प्रमोद दवे, महेन्द्र पंवार, मुकेष पुरोहित, विजय श्रीमाली एवं अन्य जिला मुख्यालय के मंत्रालयिक कर्मचारी शामिल रहे।