Movie prime
गड़ीसर सरोवर के समीप मुक्तेश्वर महादेव मंदिर हरा भरा पार्क के संस्थापक पुरोहित को पुण्य तिथि पर शहर वाशियो ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की 
 
,,

जैसलमेर (कैलाश बिस्सा)

स्वर्णनगरी में गड़ीसर सरोवर के समीप श्री  मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के संस्थापक और शहर वाशियो के लिए समर्पित हरा भरा उद्यान के संस्थापक स्वर्गीय श्री भंवर लाल पुरोहित( बाबाजी) को स्वर्णनगरी वाशियो ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की

गौरतलब है आपके द्वारा राजकीय सेवा में पूर्ण निष्ठा ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन किया गया 
समाज के प्रति अगाध आस्था एवं त्याग और मानव सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य उल्लेखनीय है

स्वर्णनगरी वाशियो के लिए श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर हरा भरा उद्यान परिसर स्वर्गीय श्री पुरोहित के देन है जिसे आज भी स्वर्णनगरी वाशी स्मरण करते है हर कोई  उत्कृष्ट कार्यों को देखकर दांतों तले अंगुली चबाता नजर आता है बाबाजी की सतत साधना और आध्यात्मिक चेतना  आज भी स्वर्णनगरी वाशियो में चिरस्मरणीय है ऐसे कर्मठ जिन्होंने समाज और सार्वजनिक क्षेत्र उपलब्धि पूर्ण  कार्य सदैव उल्लेखनीय रहेगे