Movie prime

पारेवर में आयोजित टी10 लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में नेहड़ाई टीम ने मारी बाजी

 
,,

जैसलमेर l जिले की ग्राम पंचायत पारेवर मुख्यालय पर "पारेवर टी10 लीग" क्रिकेट प्रतियोगिता ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित की गई जिसमें जिले की कुल 25 टीमों ने भाग लिया । प्रतियोगिता के दौरान समस्त खिलाड़ियों को एक-एक पौधा देकर "पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ" का संदेश दिया गया l इस प्रतियोगिता का आगाज 30 जून को गांव में स्थित खेल मैदान पर हुआ l नॉक आउट पद्धति से आयोजित दस ओवर में प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला "पंवार सुपर किंग्स नेहड़ाई" एवं "यंग स्टार छत्रैल" के मध्य खेला गया l पंवार सुपर किंग्स टीम के कप्तान सुनिल कुमार पंवार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया l संजू सांखला व जीत पंवार के क्रमशः 61 व 22 रन की बदौलत पंवार सुपर किंग्स नेहड़ाई ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 104 रन बनाएं , जिसमें संजू सांखला ने 10 चौके और जीत पंवार ने 3 छक्के लगाए l यंग स्टार टीम के कप्तान दिलीप कुमार  इणखिया के नेतृत्व में जहीर खान व खमीश खान ने तीन तीन ओवर में बॉलिंग कर 27 - 27 रन देकर क्रमशः 1 और 2 विकेट लिए वहीं यशपाल ने दो ओवर में 23 रन देकर एक विकेट झटका l छत्रैल टीम की ओर से शानदार बॉलिंग करते हुए हेनक खान ने एक ओवर में मात्र 8 रन देकर 3 विकेट लिए वहीं कप्तान दिलीप कुमार ने बिना विकेट लिए एक ओवर में 17 रन दिए l यंग स्टार टीम छत्रैल ने 105 रन के लक्ष्य के विरुद्ध 10 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 72 रन ही बना पाई जिसमें हेनक खान ने तीन चौके व तीन छक्कों की मदद से 32 रन बनाएं l नेहड़ाई टीम से जीत पंवार, चेतन पंवार, भवानी सांखला व जोगराजसिंह ने बॉलिंग करते हुए क्रमशः 3 , 2 , 1 व 1 विकेट लिए l पंवार सुपर किंग्स नेहड़ाई की टीम ने यंग स्टार टीम छत्रैल को 32 रनों से पराजित कर टॉफी अपने नाम की वहीं छत्रैल की यंग स्टार टीम उपविजेता रही। पंवार सुपर किंग्स टीम नेहड़ाई ने  विजेता ट्रॉफी व 17000 ₹ नगद प्राप्त किए वहीं छत्रैल की यंग स्टार टीम ने उपविजेता ट्रॉफी के साथ 11000 ₹ हासिल किए । प्रतियोगिता में मैंन ऑफ द सीरीज एवं बेस्ट बेटमैन नेहड़ाई की पंवार सुपर किंग्स टीम के विकेट कीपर रूपसिंह को स्मृति चिन्ह सहित 1650₹ नगद तथा बेस्ट बॉलर छत्रैल की यंग स्टार टीम के खिलाड़ी खमीश खान को स्मृति चिन्ह व 550 ₹ नगद राशि प्रदान की गई । प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका प्रकाश राठौड़,दीपक राठौड़, महेंद्र राठौड़ के साथ रमेश राठौड़ ने निभाई एवं ऑनलाइन स्कोरिंग कैलाश कुमार ने की l प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु राहुल राठौड़ के साथ सभी ग्रामवासियों का योगदान रहा। प्रतियोगिता के समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गेनाराम राठौड़ उपस्थित रहे व अध्यक्षता राजेंद्रसिंह भाटी ने की l वही विशिष्ट अतिथि बाबू सिंह, दामोदर राठौड़, गिरधारी राम एवं बाबूसिंह ने मंच को सुशोभित किया l आयोजक कर्ताओं ने मंचासीन अतिथियों को साफा  पहनाकर स्वागत किया । मंचासीन अतिथियों द्वारा विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं नगद राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम का मंच संचालन रघुवीर सिंह ने किया अंत में राहुल कुमार राठौड़ ने सभी आगंतुकों का आभार जताया l