पाकिस्तान 2014 के पहले के भारत की कल्पना नहीं करे - राजेंद्र गहलोत
THE BIKANER NEWS जैसलमेर। पहलगाम की घाटी में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर कायरतापूर्ण हमला करने की कार्यवाही की कड़े शब्दों में निंदा करते हुवे राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने आज जैसलमेर के सर्किट हाउस में ब्यान जारी कर कहा की पाकिस्तान भारत को 2014 के पहले का समझने की भूल नहीं करे। क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है की आतंकवादी कही पर भी छूपे हो उन्हें उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी और इनके ख़ात्मे का समय आ गया है।
हमारी सरकार ने कूटनीतिज्ञ फेसले लेते हुवे सिंधु जल समझौता स्थगित किया है जिससे पाकिस्तान बोखला गया है। आज ना केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में इस घटना को लेकर चिंतित है।
अमरसागर सागर नगर परिषद में नहीं हो शामिल
आज सर्किट हाउस में अमरसागर के लोगो के प्रतिनिधि मण्डल ने राज्यसभां सांसद राजेंद्र गहलोत से मिल कर अमरसागर पंचायत को नगर परिषद में शामिल नहीं करने की माँग की गई जिस पर गहलोत ने विधायक छोटू सिंह भाटी व ज़िला कलेक्टर प्रताप सिंह से फ़ोन पर बात कर इस पर कार्यवाही करने के लिये कहाँ और कहा की आवश्यक हुवा तो स्वायत शासन मंत्री व मुख्य मंत्री से भी बात करेंगे।
भाजपा मीडिया प्रभारी बाबू लाल शर्मा ने बताया की गहलोत अपने
निजी सामाजिक कार्य से जैसलमेर प्रवास के बाद जोधपुर प्रस्थान किया। आज की वार्ता के समय पूर्व भाजपा ज़िलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शारदा, किशोर कच्छवाह, मनवत् गहलोत, मेघराज माली व कई समाज सेवक उपस्थित थे।