Movie prime

स्वर्णनगरी में परशुराम महा रैली पहलगाम में नरसंहार के कारण भव्य शोभा यात्रा स्थगित

 
,,
जैसलमेर (कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी में ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में आयोजित होने वाली 4 मई को परशुराम महा रैली का आयोजन स्थगित कर दी गई है प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ शरद दुबे ने बताया कि जम्मू कश्मीर पहलगाम में हुए निर्दोष यात्रियों पर हुए नरसंहार से दिवगंत आत्माओं अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हुए परशुराम जी की शोभा यात्रा प्रसादी का कार्यक्रम स्थगित कर करने का निर्णय लिया गया है
 
डॉ दूबे ने बताया 30 अप्रैल बुधवार को भगवान परशुराम जी जन्मोत्सव श्री परशुराम धाम जैसलमेर में प्रात 8 बजे भव्य आरती का कार्यक्रम रखा गया है 
सभी ब्राह्मणों से सादर प्रार्थनीय अपील की गई है अधिक से अधिक संख्या में पधार कर आरती में स्वयं की सहभागिता सुनिश्चित कर लाभान्वित होवे