स्वर्ण नगरी में दुसरे दिन जारी रहा पोस्टकार्ड अभियान
THE BIKANER NEWS.जैसलमेरlकैलाश बिस्साl लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी विकास समिति जैसलमेर द्वारा , मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान के तहत आज दूसरे और कार्यक्रम के अंतिम दिन 500 पोस्टकार्ड कॉलोनी के रहवासियों द्वारा लिखवाकर भेजे गए। सांवल कॉलोनी पुल के नीचे ,कॉलोनी की समस्याओं को दर्शाते हुए लगाई गई प्रदर्शनी का कई लोगों ने अवलोकन किया तथा इस अभियान की प्रशंसा की
। पोस्टकार्ड में कॉलोनी के रहवासियों द्वारा मुख्यमंत्री महोदय से मूलभूत सुविधाएं शीघ्र दिलाने हेतु निवेदन किया गया । इन दो दिनों में कुल 700 पोस्टकार्ड माननीय मुख्य मंत्री के नाम भेजे गए है । 300 पोस्टकार्ड अगले दो दिनों में भेजे जाएंगे । कार्यक्रम के समापन के अवसर पर महेश वाशु, खेताराम सुथार, बाबूलाल लीलावत, पीराराम प्रजापत, अनिल व्यास, किशोर छंगाणी, शंकरलाल सुथार, धनराज खत्री, मोहनसिंह, हरिराम सुथार, आदि उपस्थित थे ।