18 वर्ष पहले बसी शहर की सबसे बड़ी कॉलोनी के निवासी बिजली पानी और सड़कों जैसी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे है,जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
Rajasthan news:- जैसलमेर, शहर की सबसे बड़ी कॉलोनी, लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर आज कॉलोनी वासियों ने जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि आज से 18 वर्ष पूर्व 2008 में पूरे प्रचार प्रसार से साथ इस कॉलोनी को आवंटित किया गया था। लगभग 3700 प्लॉट्स की इस कॉलोनी के लिए पचास हजार के लगभग आवेदन प्राप्त हुए थे ।
लोगों में खूब उत्साह था लेकिन आज 18 साल व्यतीत होने के बाद भी यहां के रहवासी मूलभूत सुविधाओं से पूरी तरह से वंचित है । पानी के स्थाई समाधान हेतु पाइप लाइन बिछाने का काम भी एक वर्ष पहले शुरू हुआ था लेकिन यह कार्य पिछले आठ नौ महीने से बंद पड़ा है । कॉलोनी में सिवरेज की व्यवस्था नहीं होने से घरों का गंदा पानी इधर उधर बिखरा रहने से गंदगी तो फैलती ही है साथ ही पड़ोसियों से झगड़े भी होते रहते है
आठ महीने पूर्व चार जगहों पर हाइ मास्क लाइट के टावर लगाए गए थे लेकिन बिजली के कनेक्शन नहीं होने से शुरू हो नहीं किए गए है । कॉलोनी में बनाए गए कचरा घर से उसके आस पास के घरों में बदबू से परेशानी हो रही है जिसे अन्यत्र शिफ्ट करने की आवश्यकता है ।
अभी भी कॉलोनी में बिजली की लाइने पूरी तरह से नहीं बिछी है। रोड लाइट कुछ घरों को छोड़कर बाकी जगह नहीं है । कॉलोनी आवंटन के समय बनाई गई रोड़े अब पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है । इस तरह से नागरिकों को कम से कम जो मूलभूत सुविधा दी जानी चाहिए , वो भी नहीं दी जा रही है । इस हेतु नगर परिषद को पचास से ज्यादा बार लिखित में ज्ञापन देकर निवेदन किया गया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है शायद इस कॉलोनी का कोई काम न करने की जिद्द पकड़ ली है । इस बार जिला कलेक्टर महोदय ने ज्ञापन लेते समय ही नगर परिषद से बात करके जो आश्वासन दिया हैं उससे जरूर कुछ आस बंधी है कि इस बार जरूर कुछ कार्यवाही होगी ।
ज्ञापन देने के लिए लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष महेश वाशु, उपाध्यक्ष अशुसिंह सोलंकी ,सचिव खेताराम सुथार, कोषाध्यक्ष बाबूलाल लीलावत, संरक्षक पीराराम प्रजापत, व सदस्य दिलीप गोपा, गुरुवेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे ।