रॉयल्टी ठेकेदार की मनमानी के विरुद्ध सौंपा ज्ञापन
THEBIKANER NEWS जैसलमेर।कैलाश बिस्साl अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जैसलमेर शाखा द्वारा जिले में रोयल्टी ठेकेदार द्वारा विभिन्न खनिजों पर अवैध रूप से वसुली जा रही अत्यधिक रोयल्टी को रुकवाने एवं विधायक पुत्र एवं भाई पर जानलेवा हमला कर ज़ख़्मी करने वाले ठेकेदार कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
प्रवक्ता राजेंद्र अवस्थी ने बताया कि शाखा अध्यक्ष आईदान सिंह सोलंकी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने जिला कलक्टर से भेंट कर मुख्यमन्त्री के नाम सौंपे ज्ञापन में लिखा कि जैसलमेर में रोयल्टी का ठेका इस बार उच्चतम मूल्य पर जाने के कारण ठेकेदार ने मनमाने ढंग से विभिन्न खनिजों पर दुगुने से 40% अधिक तक की रोयल्टी वसूलना शुरू कर दी
जिससे आम जनता विभिन्न वस्तुओं के दाम बढ़ने से त्रस्त हो गई है साथ ही इसका विरोध करने काहला फाँटा स्थित रोयल्टी नाके पर गए विधायक पुत्र भवानीसिंह एवं ठेकेदार एसोशिएशन के संरक्षक तथा विधायक के भाई नखतसिंह भाटी पर रोयल्टी ठेकेदार के लोगों द्वारा जानलेवा हमला कर उन्हें ज़ख़्मी कर दिया जिस कारण आम लोगों में भय एवं रोष उत्पन्न हो गया है।
ज्ञापन में मुख्यमन्त्री से माँग की गई कि शीघ्र ही रोयल्टी की दरों में सुधार करवायें एवं वर्षों से खनिज विभाग , जिला एवं पुलिस प्रशासन में जमे हुए अधिकारियों / कर्मचारियों को हटाकर योग्य एवं ईमानदार अधिकारी / कर्मचारी लगाए जायें। ज्ञापन में शीघ्र कार्यवाही न होने पर भारी जन आंदोलन की चेतावनी दी गई।
प्रतिनिधिमण्डल में महेश वासु , अनिल भाटिया , सुकरण मेघवाल, नारायणसिंह चौहान सम्मिलित थे।