जैसलमेर में शीतलहर के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित
जैसलमेर।कैलाश बिस्सा। जिले में जारी कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। जिला कलेक्टर जैसलमेर द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले के समस्त सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों, लेब स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 8 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है।
वहीं कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए 12 जनवरी 2026 तक समय में परिवर्तन किया गया है। आदेशानुसार इन कक्षाओं का संचालन प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक किया जाएगा।
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कार्मिक अपने पूर्व निर्धारित समय अनुसार विद्यालय में उपस्थित रहेंगे तथा जनवरी 2026 में आयोजित होने वाली परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार ही संचालित होंगी।
जिला प्रशासन ने सभी विद्यालयों को आदेश की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आदेश की अवहेलना करने वाले संस्थानों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह निर्णय बढ़ती सर्दी में नौनिहालों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिससे अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है।

