Movie prime

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती समारोह कार्यक्रम तेजपाला में आयोजित कर दी श्रद्धांजलि

 
,,

THE BIKANER NEWS. जैसलमेर।कैलाश बिस्साl जिले की पंचायत समिति सम के अधीन ग्राम पंचायत तेजपाला मुख्यालय पर सोमवार शाम को भारत रत्न, दलितों व गरीबों के मसीहा, बोधिसत्व, भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती समारोह कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक आयोजित हुआ । कार्यक्रम का आगाज बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ भीमराव अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी तेजपाला द्वारा किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती अंजना तनेराव मेघवाल रही एवं अध्यक्षता उप जिला प्रमुख डॉ भूपेंद्र कुमार बारूपाल ने की l वही विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत मुक्ति मोर्चा के प्रदेश प्रभारी शिवदानाराम

राठौड़, सी.आई. नरेंद्र पंवार, ए.एस.आई. उगमाराम हिंगड़ा, सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मनोहरलाल देवपाल व प्रागाराम पंवार मंच पर मौजूद रहे।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अंजना तनेराव मेघवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि बाबा साहेब के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करना ही सच्ची श्रंद्धाजलि है l उन्होंने बालिका शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि बालिकाओं को शिक्षित होकर अपनी मंजिल हासिल करने हेतु आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए बताया कि डॉ. अंबेडकर की देन से ही महिलाओं को अधिकार प्राप्त हुए है जिसकी बदौलत वर्तमान में महिलाएं ज्यादा सुरक्षित व सशक्त है । इसी दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उप जिला प्रमुख डॉ भूपेंद्र कुमार बारूपाल ने बाबा साहेब की जीवनी व कृत्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब के तीन विचार शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो को भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने जीवन में अपनाना चाहिए  l

विशिष्ट अतिथि भारत मुक्ति मोर्चा के प्रदेश प्रभारी शिवदानाराम राठौड़ ने अपने उद्बोधन में बताया कि जब तक हम दोस्त और दुश्मन की पहचान नहीं कर पाएंगे तब तक हमें हमारे मिशन में कामयाबी हासिल नहीं होगी l सी.आई. नरेंद्र पंवार ने अपने उद्बोधन में बताया कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित व श्रेष्ठ संविधान है l उसमें वर्णित अधिकारों व कर्तव्यों पर विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि बाबा साहब को पूजने की बजाय उनके द्वारा लिखित संविधान साहित्य को पढ़ने की जरूरत है , उनके विचारों से ही जिंदगी में बदलाव संभव है l कार्यक्रम में नन्हे बालक रितेश राठौड़ ने भाषण प्रस्तुत कर अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों द्वारा राजकीय सेवा में चयनित प्रतिभाओं को बाबा का चित्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चे, बुजुर्ग और भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही।


कार्यक्रम के अंत में डॉ. भीमराव अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी तेजपाला के अध्यक्ष बुटाराम जयपाल ने सभी आगंतुकों का आभार जताया। कार्यक्रम का मंच संचालन अशोक कुमार ने किया l