Movie prime

केंद्रीय मंत्री ने किया यूथ कानक्लेव आरोहण के पोस्टर का विमोचन

 
,,
THE BIKANER NEWS.जैसलमेरlकैलाश बिस्साl गायत्री  परिवार के युवा संगठन डिवाइन इंडिया यूथ एशोसियेशन दिया द्वारा जैसलमेर में आयोजित होने जा रहे यूथ कानक्लेव आरोहण के पोस्टर का विमोचन शनिवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने गायत्री परिवार , शांतिकुंज तथा उनके संचालकों के साथ उनके आत्मीय संबंधों को साझा किया और सामाज के  नवनिर्माण  के  प्रयासो की  सराहना की  तथा कार्यक्रम की सफ़लता के लिए दिया टीम को शुभकामनाये दी। कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि युवाओं के लिए  वर्तमान  समय समग्र स्वस्थ्य,  सोशल मीडिया, पारिवारिक सम्बंध और स्वावलंबन जैसे मुख्य विषयों पर  समस्याओं  पर  संवाद  और समाधान  हेतु जैसलमेर में पहली बार हो रहे आरोहण कार्यक्रम का आयोजन अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के सहयोग से 27 अप्रैल रविवार को  जिला  कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डी आर डी ए सभागार में किया जाएगा जिसमें युवा रजिस्ट्रेशन के द्वारा भागीदारी कर सकते है। पोस्टर विमोचन के अवसर पर दिया जैसलमेर के लूण सिंह कनोई, राजेन्द्र सिंह सिसोदिया,  राजेश कुमार,  महिपाल सिंह,  उच्छव कंवर,  मनीषा छंगाणी उपस्थित थे।