गोल्डन एरा स्कूल में विद्यारंभ संस्कार आयोजित
THE BIKANER NEWS. डाबला रोड स्थित गोल्डन एरा पब्लिक विद्यालय में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के माध्यम से विद्यारम्भ संस्कार किया गया। ममता नामा , अन्नू कुमारी और रुक्मणी ने गुरु वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय व्यवस्थापिका सोनम मित्तल द्वारा अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत करते हुए संस्कारो को विद्यालय की प्राथमिकता बताया ।जिज्ञासा परमार ने विद्यालय की महत्ता पर विचार प्रस्तुत किया अभिभावकों सुरेन्द्र सिंह, दीपक कुमार, भावना,प्रवीण वारे, दिनेश कुमार द्वारा यज्ञ का देव पूजन संपन्न किया।
इस अवसर पर गायत्री यज्ञ का संचालन करते हुए गायत्री परिवार की मनीषा छंगाणी ने वेद मंत्र के माध्यम से नए विद्यार्थियों द्वारा गणेश, सरस्वती, पाटी और अक्षर पूजन के द्वारा विद्या के महत्व को समझाते हुए संस्कार कराया और कहा कि संस्कार परम्परा भारतिय संस्कृति का आधार है।
अतिथियों बाबूदान चारण, प्रवीण शारदा, वी पी सिंह, मुकुट शर्मा, राजेश राठौर, लूण सिंह सहित सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों ने गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र सहित अन्य मंत्रों से विश्व कल्याण और सद्भावना हेतु यज्ञ में आहुतियां समर्पित की । प्रधानाचार्या अर्चना मित्तल ने धन्यवाद भाषण देते हुए विद्यालय द्वारा भारतीय संस्कृति के आधार पर मूल्य आधारित शिक्षा के संकल्प को दोहराया ।