Movie prime

विजय उत्सव गौरव सैनिक सम्मेलन 25 मई को 

 
,,

THE BIKANER NEWS..कैलाश बिस्सा। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद इकाई जैसलमेर  द्वारl ऑपरेशन सिन्दूर के सफल होने और भारतीय सेनाओ कि अभूतपूर्व सफलता के उपलक्ष में विजय उत्सव गौरव सैनिक सम्मेलन दिनांक 25 मई 2025 को 1130बजे जैसल क्लब में जो ITI के सामने और होटल ढोला मारू के पीछे स्थित है वहां पर सम्मेलन आयोजित होगा  जिसमे मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जोधपुर प्रांत के अध्यक्ष मेजर जनरल नरपत सिंह राजपुरोहित वीएसएम एवम अध्यक्षता जोधपुर प्रांत के  उपाध्‍यक्ष कर्नल भोजराज सिंह राठौड़ साहब और विशिष्‍ट अतिथि श्रीमान छोटू सिंहजी विधायक जैसलमेर श्री मान प्रताप सिंह नाथावत जिला कलेक्टर जैसलमेर एवं श्री लाज पाल सिंह सोढ़ा आयुक्त नगर परिषद जैसलमेर होंगे l

इकाई के अध्यक्ष कैप्टन अमर सिंह भाटी ने बताया कि इस सम्मेलन में राज्य सरकार व केन्द्र सरकार से अlग्रह करना है कि जैसलमेर जिले के भूमि हीन पूर्व सैनिकों को सीमावर्ती नहरी क्षेत्र में भूमि  आवंटन  की जाए ताकि राष्ट्र की सुरक्षा   पंक्ति मजबूत हो और भूमि हीन पूर्व सैनिक खेती कर अपना जीवन यापन सुचारु रूप से कर सके साथ ही जैसलमेर शहर के नजदीक 5 - 6 किलोमीटर की परिधि में नगर परिषद जैसलमेर क्षेत्र में या नगर सुधार न्यास यूआईटी क्षेत्र में एक आवासीय डिफेंस कॉलोनी विकसित करने की मांग रखी जाएगी। इसके साथ नये सेवा निवृत्त आए, पूर्व सैनिकों का सम्मान किया जाएगा और परिषद के सदस्‍य भी बनाये जाएंगे और जिले के भूमि हीन पूर्व सैनिको की  सुची तैयार की जाएगी