बूंद बूंद पानी को तरस रहे है स्वर्णनगरी के वाशिंदे
Mar 17, 2025, 21:46 IST
THE BIKANER NEWS. जैसलमेर (कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी के दुर्ग के वाशिंदों को प्यास से मछली के समान तड़फना पड़ रहा है। 36 घंटे में सिर्फ 10 से 15 मिनट तक पानी मिला दुर्ग वासियों को।
दुर्ग के निवासी सुरेश कुमार श्रीपत (पुरोहित) ने बताया अभी गर्मी ऋतु प्रारंभ हुई नहीं इसमें ही नगर के ये हाल है तो आगे क्या होगा।
जल प्रवाहित करने वाले कर्मचारियों पर आरोप के तहत लालफीताशाही चल रही है।
दुर्ग में दो वार्ड 16 एवं 17 है और 3 जॉन में विभाजित है
अब बोर्ड भी नहीं है विभाग के आला अफसर इस क्षेत्र की ज्वलंत समस्या का ध्यान रखते हुए समाधान निकाले।
अन्यथा निःसंदेह नकारे खाने में तूती की आवाज कौन सुनता है।दुर्ग वाशिंदों को नियमित जलदेव के दर्शन नहीं होने पर भारी आक्रोश व्याप्त है।