HTET परिणाम को लेकर अभी अभी आया बड़ा अपडेट, वेरिफिकेशन के बिना नहीं आएगा रिजल्ट, जानें पूरी जानकारी
अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए सभी जिला मुख्यालयों में 25 व 26 अगस्त को यह प्रक्रिया पूर्ण करवाने के लिए केंद्र स्थापित किए गए हैं।
HTET Exam Result : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) का परिणाम शीघ्र घोषित कर दिया जाएगा। बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार ने बताया कि परिणाम से पूर्व अभ्यर्थियों की बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन (HTET biometric verification ) होनी अनिवार्य है।
अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए सभी जिला मुख्यालयों में 25 व 26 अगस्त को यह प्रक्रिया पूर्ण करवाने के लिए केंद्र स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि विशेष परिस्थितियों में अभ्यर्थी 22 जिलों में स्थापित केंद्रों में से किसी भी केन्द्र पर जाकर यह प्रक्रिया पूर्ण कर सकता है।HTET Exam Result
अभ्यर्थी द्वारा अपना मूल फोटो युक्त पहचान पत्र एवं मूल प्रवेश पत्र लेकर आना अनिवार्य है। जहां वेरिफिकेशन ( verification) होनी है, उन विद्यालयों व अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड वेबसाइट पर है।HTET Exam Result