Anganwadi Bharti 2025 : 10वीं-12वीं पास के लिए निकले 9895 पद, जानें आवेदन समेत चयन प्रक्रिया की पूरी डिटेल
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. बता दें कि आवेदन करने की प्रक्रिया 8 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है. सभी इच्छुक उम्मीदवार 30 अगस्त. 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है.
Anganwadi Bharti 2025 : अगर आप 10वीं-12वीं पास है और किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है. हाल ही में महिला एवं बाल विकास विभाग गुजरात ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी सहायिका और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 9895 पदों पर भर्तियां निकाली गई है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. बता दें कि आवेदन करने की प्रक्रिया 8 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है. सभी इच्छुक उम्मीदवार 30 अगस्त. 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है.
इसके लिए सभी उम्मीदवार आंगनवाड़ी की ऑफिशियल वेबसाइट e-hrms.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भर सकते है.
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मिनी कार्यकर्ता की भूमिका समाज के निचले स्तर पर बच्चों और महिलाओं को पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सहायता प्रदान करने में बेहद महत्वपूर्ण होती है.
उम्मीदवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पदों के लिए 12वीं पास होना जरूरी है.
योग्यता और उम्र सीमा
- आंगनावाड़ी कार्यकर्ता/मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता– इन पदों के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.
- आंगनवाड़ी सहायिका– मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता– इन पदों के लिए उम्र सीमा 18 से 33 साल है.
- आंगनवाड़ी सहायिका– अधिकतम उम्र सीमा 43 साल है.
सैलरी
चयन होने के बाद मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के उम्मीदवारों को हर महीने 10 हजार रुपये और आंगनवाड़ी सहायिका के लिए 5500 रुपये दिए जाएंगे.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल एग्जाम द्वारा किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर से गुजरात सरकार की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट e-hrms.gujarat.gov.in पर जाएं.
- उसके बाद पना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करना होगा और एक यूजर आईडी व पासवर्ड बनाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन के बाद अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
- उसके बाद फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, पता, और अन्य आवश्यक विवरण सही-सही भरें.
- फिर जरूरी दस्तावेद वेबसाइट पर अपलोड कर दें.
- उसके बाद ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिये आवेदन शुल्क भर दें.
- लास्ट में अच्छे से चेक करके उसे सबमिट कर दें और आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें.