Movie prime

IBPS क्लर्क भर्ती के लिए किए चार बड़े बदलाव, 10277 पदों के लिए आवेदन शुरू 

नोटिफिकेशन जारी होने तक 11 बैंकों ने इस परीक्षा के जरिए भर्ती करने पर सहमति दी है। 20 से 28 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार का किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है
 
IBPS क्लर्क भर्ती के लिए किए चार बड़े बदलाव, 10277 पदों के लिए आवेदन शुरू 

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पसर्मोनल सिलेक्शन ने नियमों में बदलाव करके क्लर्क के 10277 पदों के लिए आवेदन मांगे गए है। आवेदन एक अगस्त से शुरू भी हो चुके हैं। नोटिफिकेशन जारी होने तक 11 बैंकों ने इस परीक्षा के जरिए भर्ती करने पर सहमति दी है। 20 से 28 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार का किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। परीक्षा अब चार चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रीलिम्स एग्जाम क्वालिफाइंग एग्जाम होगा। मेंस के अंकों के आधार पर ही मेरिट तैयार होगी। अभी तक दो बैंकों ने अपने वैकेंसी जारी नहीं की है। ऐसे में पदों की संख्या और भी बढ़ सकती है। है। हर साल औसतन सात लाख छात्र परीक्षा देते हैं।

भर्ती नियमों में यह किए बदलाव 

मेंस में 190 की जगह 155 प्रश्न

प्रीलिम्स के बाद होने वाले मेंस में अब 190 की जगह 155 सवाल आएंगे। जनरल व फाइनेंशियल अवेयरनैस व रीजनिंग में अब 50 की जगह 40 सवाल ही आएंगे। वहीं क्वांटिटिव एप्टीट्यूट में 15 सवाल कम कर दिए गए हैं। अब 50 की जगह 35 सवाल पूछे जाएंगे। कुल अंकों में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है।

स्थानीय भाषा का भी होगा टेस्ट

उम्मीदवार अपने राज्य से बाहर के स्टेट में परीक्षा देता है तो उसे संबंधित राज्य की भाषा आनी चाहिए। इसके लिए टेस्ट होगा। किसी राज्य में अधिक वैकेंसी होने पर छात्र संबंधित राज्य का फॉर्म भर देते हैं। इसी वजह से यह नियम लागू किया है। छात्र अपने ही राज्य में फॉर्म भरता है तो उसे टेस्ट देना नहीं होगा

कंप्यूटर का प्रमाण पत्र जरूरी

फॉर्म फिलिंग के दौरान सिर्फ कंप्यूटर का नॉलेज होने का विकल्प भरने से छात्र पात्र नहीं होगा। स्टूडेंट्स को स्कूल, कॉलेज या फिर किसी संस्थान से कंप्यूटर की नॉलेज होना का प्रमाण पत्र भी चाहिए होगा। यहां तक कि अगर छात्र बीटेक भी है तो भी उसे यह सर्टिफिकेट देना ही होगा। यानी, बीटेक के दौरान उसने कंप्यूटर की भी पढ़ाई की है।

एडिट विंडो पॉलिसी जारी की

परीक्षा में अब एडिट विंडो पॉलिसी भी जारी है। फॉर्म फिलिंग के बाद छात्रों को दो से तीन दिन का समय आवेदन में हुई गलतियों को सुधारने का मौका मिलेगा। फॉर्म में छात्र कुछ जरूरी कैटेगिरी में ही परिवर्तन कर पाएंगे। नाम, ई-मेल आईडी और राज्य का नाम सहित अन्य जानकारियां नहीं बदल पाएंगे।

इन बैंकों में होगी क्लर्क की भर्तियां

बीओबी, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बीओआई, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में भर्ती की जाएगी। यूको बैंक और इंडियन बैंक ने अपनी वैकेंसी जारी नहीं की है।