Movie prime

राजस्थान में  बेरोजगार युवाओं के लिए ख़ुशख़बरी! जल्द 20 हजार  शिक्षकों की भर्ती करेगी सरकार

20 हजार पदों पर ही भर्ती हुई तो यह बीएड-डीएलएड डिग्रीधारियों की संख्या के हिसाब से बहुत कम पद होंगे। तृतीय श्रेणी शिक्षकों की पदोन्नति करीब 5 साल से अटकी हुई है। इस कारण विभाग को खाली पदों की गणना करने में दिक्कत हो रही है। 
 
राजस्थान में  बेरोजगार युवाओं के लिए ख़ुशख़बरी! जल्द 20 हजार  शिक्षकों की भर्ती करेगी सरकार
विभाग 31 मार्च 2026 तक खाली होने वाले पदों के 50 प्रतिशत पद जोड़ सकता है।

Rajasthan Teacher jobs : राजस्थान में सरकार 20 हजार ग्रेड थर्ड शिक्षकों की भर्ती करेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने पदों की गणना शुरू कर दी है। इसमें अगले साल 31 मार्च तक शिक्षकों के रिटायर होने से खाली होने वाले पदों की गणना भी की जा रही है। 10 लाख बीएड और डीएलएड डिग्रीधारियों को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का इंतजार है।

दूसरी ओर, विशेषज्ञों का कहना है कि सिर्फ 20 हजार पदों पर ही भर्ती हुई तो यह बीएड-डीएलएड डिग्रीधारियों की संख्या के हिसाब से बहुत कम पद होंगे। तृतीय श्रेणी शिक्षकों की पदोन्नति करीब 5 साल से अटकी हुई है। इस कारण विभाग को खाली पदों की गणना करने में दिक्कत हो रही है। 

विभाग 31 मार्च 2026 तक खाली होने वाले पदों के 50 प्रतिशत पद जोड़ सकता है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट-2024 का परिणाम मई में जारी किया जा चुका है। इसके बाद से ही अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। 

नई भर्ती में सुप्रीम कोर्ट से मामला सुलझा तो बढ़ेंगे पद

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में अतिरिक्त विषय से जुड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। इसलिए इन शिक्षकों की 5 साल से पदोन्नति अटकी है। 

पिछले दिनों शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने कहा था कि एक एप्लीकेशन देकर सुप्रीम कोर्ट से मामला वापस लिया जाएगा। इससे तृतीय श्रेणी शिक्षकों की पदोन्नति का रास्ता साफ हो सकेगा।