Movie prime

Indian Navy Jobs 2025: भारतीय नौसेना ने 1100 से अधिक पदों पर निकली भर्तियां, जानें आवेदन, चयन और सैलरी से जुडी पूरी जानकारी 

सरकारी नौकरी की तलाश क रहे है तो ये खबर आपके लिए बेस्ट है. हाल ही में भारतीय नौसेना सिविलियन  (Indian Navy) ने अलग अलग कमांड में 1100 से ज्यादा ग्रुप बी (नॉन-गेजेटेड) और ग्रुप सी के पदों पर भर्तियां निकाली है.
 
Indian Navy Jobs 2025: भारतीय नौसेना ने 1100 से अधिक पदों पर निकली भर्तियां, जानें आवेदन, चयन और सैलरी से जुडी पूरी जानकारी 

Indian Navy Recruitment : अगर आप भी ग्रेजएट है और सरकारी नौकरी की तलाश क रहे है तो ये खबर आपके लिए बेस्ट है. हाल ही में भारतीय नौसेना सिविलियन  (Indian Navy) ने अलग अलग कमांड में 1100 से ज्यादा ग्रुप बी (नॉन-गेजेटेड) और ग्रुप सी के पदों पर भर्तियां निकाली है.

इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर  जाकर आवेदन कर सकते है.

नौसेना में  227 चार्जमैन के लिए, 207 ट्रेड्समैन मेट के लिए, 176 स्टोरकीपर के लिए, 107 सिविलियन मोटर ड्राइवर के लिए और बाकी अन्य पदों पर बहाली की जाएगी.

बता दें कि आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सभी इच्छुक उम्मीदवार 18 जुलाई, 2025 तक अपा आवेदन कर सकते है.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार को लिखित परीक्षा, शारीरिक / ट्रेड टेस्ट (यदि लागू हो), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification), मेडिकल एग्जामिनेशन (Medical Examination) के अनुसार चयन किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले भारतीय नौसेना की वेबसाइट - joinindiannavy.gov.in पर जाएं.

- ‘Join Navy’ > ‘Ways to Join’ > Civilians > INICET 01/2025 पर क्लिक करें.

- उसके बाद ज़रूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.

- फिर आवेदन फीस का भुगतान करें.

- आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें.